हज पर जाने वाले जायरीन को राहत
गोरखपुर, कोरोना वायरस के भय से सऊदी अरब सरकार ने उमरा करने पर रोक लगा दी है, इससे सैकड़ों जायरीन मायूस हैं। वहीं उनमें डर है कि कहीं उनका पैसा डूब न जाए। उमरा के लिए दो माह पहले ही लोगों ने ट्रैवल एजेंसी को पूरे पैसे का भुगतान कर दिया था। अनुमान के मुताबिक गोरखपुर के करीब 1050 लोगों का पैसा फंसा ह…