ठगी से नाराज लोगों ने जाम किया पडरौना-सेवरही मार्ग

ठगी से नाराज लोगों ने जाम किया पडरौना-सेवरही मार्ग


 

माइक्रो फाइनेंस कंपनी का बोर्ड लगा लोन देने के नाम पर वसूले 6.65 लाख लेकर हुए फरार
अमर उजाला ब्यूरो
दुदही। ब्लॉक कार्यालय के निकट सात दिन पहले खुली माइक्रो फाइनेंस कंपनी करीब 500 लोगों की छह लाख से अधिक जमा रकम लेकर चंपत हो गई। जानकारी होने पर लोगों ने पडरौना-सेवरही मार्ग जाम कर दिया। कुछ देर बाद पहुंचे एसओ ने समझा-बुझाकर जाम समाप्त कराया। मकान मालिक समेत ठगी के शिकार सभी लोगों ने विशुनपुरा थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
लोगों का कहना है कि तीन युवक संतोष पांडेय, अरुण कुमार और रतन मिश्रा 15 नवंबर को पडरौन मद्दुरही के प्रधान के पति शिवशंकर कुशवाहा के पास पहुंचे और माइक्रो फाइनेंस कंपनी खोलने के लिए मकान किराए पर लिया। उसमें अपना दफ्तर बनाया और प्रियजन माइक्रो क्रेडिट प्राइवेट लिमिटेड का बोर्ड लगा दिया। मकान मालिक से 25 नवंबर को कमरे का एग्रीमेंट होने की बात कही। इसी बीच गांव-गांव घूम कर तीनों युवक 30 हजार लोन देने के नाम पर 13 लोगों की टीम बना दी। प्रत्येक व्यक्ति से 1015 रुपये लोन का बीमा कराने के नाम पर वसूलने लगे। मृत्यु हो जाने पर लोन माफ कर दिया जाएगा। बांसगांव, पडरौन मडुरही, विशुनपुर बरियापट्टी, दुदही, पृथ्वीपुर, बड़हरा गांव के 500 से अधिक लोगों से छह लाख 65 हजार रुपये वसूल लिए। यह चल ही रहा था कि मकान मालिक शिवशंकर कुशवाहा को आशंका हई। उन्होंने बुधवार को पुलिस को सूचना दी। पुलिस आरोपी को थाने बुलाकर ले गई।
कंपनी के फर्जी होने की बात पता चलते ही बड़ी संख्या में जमाकर्ताओं ने बृहस्पतिवार को गांव के सामने पडरौना-सेवरही मार्ग को जाम कर दिया। एसओ आलोक कुमार सोनी पहुंचे मौके पर और लोगों को समझा-बुझाकर जाम समाप्त कराया। उन्होंने कहा कि मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
इस दौरान मकान मालिक शिवशंकर कुशवाहा, उर्मिला, नरेश, रमाकांत, मालती, रंजन, अवध तिवारी, किशनावती, ललिता, गीता, रंभा, लीलावती, कलावती आदि ने एसओ को तहरीर देकर आरोपियों की गिरफ्तारी और रुपये वापस दिलाने की मांग की। एसओ ने बताया कि मामले की गहनता से जांच कर कार्रवाई की जाएगी।