छह दिसम्बर को (अयोध्या प्रकरण) को देखते हुए जिले में शांति एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए 14 उपजिलाधिकारी व 107 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। सभी सुबह आठ बजे से रात्रि आठ बजे तक अपने-अपने क्षेत्र में निरंतर भ्रमण करेंगे।
जिलाधिकारी के.विजयेंद्र पांडियन ने बताया कि जनपद में पांच अपर जिलाधिकारी स्तर के अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। इसके अलावा 14 उपजिलाधिकारियों व 107 सेक्टर मजिस्ट्रेटों को भी तैनात किया गया है। संबंधित अधिकारी सुबह आठ बजे से रात्रि आठ बजे तक अपने-अपने क्षेत्र में निरंतर भ्रमण करते रहेंगे। जिला कंट्रोल रूम के नोडल अधिकारी चंद्रशेखर मिश्र (अपर जिला मजिस्ट्रेट) भू-राजस्व से समन्वय स्थापित कर सभी जानकारियां देंगे।
अपर जिला मजिस्ट्रेट (नगर) जोनल मजिस्ट्रेट के रूप में कोतावली, राजघाट, तिवारीपुर थानाक्षेत्र में तैनात रहेंगे। अब जोनल मजिस्ट्रेट के रूप में नगर मजिस्ट्रेट उमेश मिश्र रहेंगे। थानों पर न्यूनतम चार व अधिकतम 12 सेक्टर मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गई है। तिवारीपुर थाने पर सेक्टर मजिस्ट्रेट के रूप में खंड विकास अधिकारी चरगांवा, सहायक अभियंता पीडब्लूडी अशोक सिंह, चकबंदी अधिकारी रवि प्रकाश श्रीवास्तव व जगलाल पटेल को तैनात किया गया है। राजघाट थाने में तहसीलदार सदर डा.संजीव दीक्षित, क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी एपी सिंह, चकबंदी अधिकारी अमरेश वर्मा व सहायक चकबंदी अधिकारी कमलेश मिश्र को लगाया गया है। इसी तरह अन्य क्षेत्रों में अधिकारियों की ड़यूटी लगाई गई है।