एमपी-एमएलए कोर्ट ने नौतनवा विधानसभा क्षेत्र से निर्दल विधायक अमन मणि त्रिपाठी सहित छह के खिलाफ आरोप

मारपीट के मामले में एमपी-एमएलए कोर्ट ने नौतनवा विधानसभा क्षेत्र से निर्दल विधायक अमन मणि त्रिपाठी सहित छह के खिलाफ आरोप तय किया है। मंगलवार को विधायक अमन मणि त्रिपाठी सहित छह आरोपित कोर्ट में पेश हुए। जहां न्यायालय द्वारा आरोप तय हुआ। साक्ष्य के लिए अगली तारीख छह मार्च को तय की गई है।


दो जून 2014 को दर्ज हुआ था मुकदमा


दो जून 2014 को कोतवाली थानाक्षेत्र के कृतपिपरा गांव निवासी व समाजवादी छात्रसभा के तत्कालीन नेता आशीष कुमार नायक ने सदर कोतवाली महराजगंज में एक मुकदमा दर्ज कराया। आरोप था कि नौतनवा निवासी अमन मणि त्रिपाठी, गुड्डू, अंकुर, प्रशांत पाठक, सद्दाम और अमित त्रिपाठी ने गोलबंद होकर रास्ते में घेर लिया। मारपीट करने के बाद सभी आरोपितों ने जान मारने की धमकी दी। विवेचना पूरी करने के बाद विवेचक ने सभी आरोपितों के खिलाफ आरोप पत्र कोर्ट में पेश किया।


छह मार्च को होगी अगली सुनवाई


मंगलवार को इस मामले में सुनवाई हुई। न्यायाधीश विश्वंभर प्रसाद ने पुलिस के आरोप पत्र पर विधायक अमन मणि त्रिपाठी से पूछा। इसके बाद कोर्ट ने आरोप विरचित किया। न्यायालय द्वारा आरोप तय किए जाने के बाद साक्ष्य के लिए अगली तारीख छह मार्च को नियत कर दी गई है । अब इस मामले में गवाही शुरू होगी।


नौतनवा विधानसभा क्षेत्र से विधायक अमन मणि त्रिपाठी ने 2012 में विधानसभा का चुनाव लड़ा लेकिन पराजय का सामना करना पड़ा। 2017 में उन्होंने निर्दल प्रत्याशी  के रूप में चुनाव लड़ा इस दौरान उन्हें जीत हासिल हुई। वर्तमान में अमनमणि अपनी पत्नी सारा हत्याकांड में भी आरोपित हैं। इससे पहले उनके पिता अमर मणि त्रिपाठी भी नौतनवा विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। वे सपा सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं। अब मधुमिता शुक्ला हत्याकांड में अपने पत्नी के साथ जेल में बंद हैं।


अमनमणि का राजनीतिक सफर